Koderma : कोडरमा पुस्तक मेला तिलैया के ब्लॉक मैदान में 23,24 जनवरी को लगी जिसमे छात्र व साहित्यकारों का उत्साह और सहभागिता दिखी। इस बीच जीवन वर्मा की हजारीबाग के छात्र जीवन पर आधारित क्लासमेट उपन्यास का पुस्तक मेले में विमोचन किया गया। झारखंड के खोरठा भाषा के शिक्षाविद जिनकी कई किताबें खोरठा की आ चुकी है, जिसको पढ़े बिना झारखंड के कंपीटीटिव एग्जाम के सिलेबस कंप्लीट होना असंभव है. डॉ बीएन ओहदार सर साथ ही स्टडी सर्किल इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर पवन झा के साथ तमाम शिक्षकों ने क्लासमेट किताब का विमोचन किया। यह किताब इस पुस्तक मेले के खंडेलवाल स्टाल और शर्मा बुक डिपो में उपलब्ध रहा। सर ने उपन्यास के लिए शुभकामनाएं भी दीं। छात्रों ने भी क्लासमेट किताब के प्रति काफी रुचि दिखाई।