ब्युरो चीफ-रवि छाबड़ा
झुमरीतिलैया : नगर परिषद शहर की आम जनता, व्यापारी, और दुकानदारों को परेशान ना करें निवर्तमान पार्षद पिंकी जैन ने कहा कि शहर की आम जनता होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस ,सप्लाई पानी का बिल सफाई टैक्स अपने सुविधा अनुसार लगातार जमा कर रहे हैं जिनका होल्डिंग एसेसमेंट सही प्रकार से नहीं हुआ है एवं ट्रेड लाइसेंस प्रक्रिया में कुछ कागजी कमी है उसको पूरा कर रहे हैं परंतु नगर परिषद के द्वारा जानबूझकर दुकानों को सिल करना और भारी भरकम पेनाल्टी करना आम जनता के लिए परेशानी का कारण बन रहा है नगर परिषद के पदाधिकारी आम जनता की संवेदना एवं उसकी आर्थिक स्थिति को समझे और दबाव न बनाएं उनको समय दें शहर की आम जनता के साथ मिलजुल कर समस्या का समाधान करें नगर प्रशासक महोदय से निवेदन है कि होल्डिंग टैक्स की भारी भरकम वृद्धि और पेनाल्टी से जनता को निजात दिलाने का प्रयत्न नगर विकास विभाग के साथ मिलकर करें