दैहर में पूर्णिमा देवी ने दर्जनों जरूरतमंद लोगों के घर पहुंच कर दी कंबल की सौगात
चौपारण : प्रखंड के दैहर पंचायत अगर दिल में गरीबों का दर्द हो तो मानवता की बेमिसाल तस्वीर अवश्य ही देखने को मिलती हैं। सोमवार को प्रखंड के दैहर पंचायत की धरती पर ऐसा ही नज़ारा उस वक्त देखने को मिला जब प्रमुख पूर्णिमा देवी, ने दैहर पूर्व भर मोहल्ला गांव सहित कई गली मोहल्लों का पैदल भ्रमण कर जरूरतमंदों तक पहुंच कर कड़ाके की ठंड में दर्जनों गरीबों को कंबल की सौगात दी। समाज की जरूरत मंद लोगों के घरों में प्रमुख पूर्णिमा देवी उम्मीद की दस्तक बनकर पहुंची और गरीबों को चिन्हित कर उनके बीच कंबल का वितरण किया। मौके पर उन्होंने कहा कि प्रयास है कि इस ठंड मे कोई गरीब-वृद्ध को ठंड के वजह से किसी भी तरह से कोई परेशानी न हो। समाज में जरूरतमंदों को तलाश करके सरकार की ओर से दी जाने वाली सुविधाओं को उन तक पहुंचाना सबसे बड़ी जिम्मेदारी और फर्ज है। मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, समाजसेवी सुरेश कुमार .कुशवाहा, सुखदेव महतो, रेवा महतो, पत्रकार मिथुन कुमार ,आकाश कुमार, समस्त ग्रामीण के लोग उपस्थित थे।