हजारीबाग : चौपारण प्रखंड के सेल्हारा की रहने वाली छठी देवी भारतीय हजारीबाग लोक सभा प्रभारी के द्वारा हजारीबाग लोकसभा में धार्मिक एकता ट्रस्ट चलाया जा रहा है जिसमें छठी देवी भारतीय ने बताया कि धार्मिक एकता ट्रस्ट के बैनर तले चल रहे देश भर में कर्ज मुक्त भारत अभियान में यदि कोई व्यक्ति किसी तरह के भी कर्ज के दलदल में पड़े हैं और लॉकडाउन, नोट बंदी और जीएसटी, साथ हीं सरकार की गलत नीतियों के कारण से तो कोई भी व्यक्ति गलत कदम ना उठाएं आत्महत्या जैसे प्रयास ना करें। हमारा लक्ष्य लगभग 20 करोड़ परिवारों को बचाना और कर्ज़ की दलदल से बाहर निकालना है। और आपका एक मिस्ड कॉल पर आपके और आपके पूरे परिवार को बचाया जा सकता है इस नंबर 9057477477 पर आप मिस्ड कॉल करें। और अधिक जानकारी के लिए इस नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं 9934576835, 8294979493,+917765932310 और साथ ही साथ कर्ज से छुटकारा पाने के लिए 20 तरीके की ट्रेनिंग फ्री में दी जाती है|