चौपारण : प्रखंड अंतर्गत ग्राम मानगढ़ स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की वार्डेन संघमित्रा कुमारी ने एचपी गैस एजेंसी चौपारण के कर्मियों पर गैस डिलीवरी में घोर लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है। इस संबंध में वार्डन संघमित्रा कुमारी ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि एचपी गैस एजेंसी चौपारण से 20 टंकी का कनेक्शन होम डिलीवरी के साथ ली गई थी, किंतु विद्यालय द्वारा लगातार गैस की मांग करने पर भी उक्त गैस एजेंसी के कर्मियों द्वारा कहा जाता है की होम डिलीवरी नहीं दी जा सकती। वहीं वार्डेन ने बताया कि एचपी गैस की खराब सर्विस एवं कर्मियों में घोर लापरवाही के कारण विद्यालय का गैस कनेक्शन बंद कर सिक्योरिटी मनी विद्यालय के खाता में जमा करने की मांग की गई है। जिस पर उक्त गैस एजेंसी द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा है, ऐसे में विद्यालय में अध्यनरत सैकड़ो छात्राओं के समक्ष खाने-पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिसका जिम्मेवार एचपी गैस एजेंसी है। उन्होंने साफ कहा कि उक्त गैस एजेंसी ने सरकारी कार्य में अवरोध उत्पन्न करने का कार्य कर रहा है। अब ऐसे में विद्यालय में अध्यनरत सैकड़ो छात्राओं के बीच जो समस्याएं उत्पन्न हुई है उसका निदान कैसे हो यह बड़ा सवाल है। वहीं इस मामले को वार्डन ने वरीय अधिकारियों को विभिन्न माध्यमों से सूचना दे दी है।
इसे भी पढ़े : नितीश कुमार ने नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, सम्राट और विजय उपमुख्यमंत्री बने