चौपारण : विधायक श्री अकेला ने विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास

Craft Samachar
Craft Samachar
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

विधायक श्री अकेला का किया गया जोरदार स्वागत, ग्रामीणों ने कहा कि विधायक अकेला ने जो चुनाव के समय वादा किए थे आज पूर्ण होता दिख रहा है

चौपारण/हजारीबाग : मंगलवार को बरही विधायक सह निवेदन समिति के सभापति उमाशंकर अकेला यादव के द्वारा प्रखण्ड के विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इस सम्बंध में मीडिया प्रभारी मनोज कुमार यादव ने बताया कि विधायक श्री अकेला के द्वारा मंगलवार को प्रखंड अंतगर्त पंचायत चैथी के ग्राम पपरो में प्राथमिक विद्यालय पपरो से केदार राणा के घर होते हुए दीपक रविदास के घर की ओर 1000 फीट पथ निर्माण एवं ग्राम पंचायत चौपारण के औलाद क्लोनी में तीसरी गली आरईओ रोड से फेकू एजेंट के घर तक पथ निर्माण और पंचायत बरहमौरिया के ग्राम हथिया में तालाब गहरीकरण का शिलान्यास किया गया। मौके पर सभी जगह ग्रमीणों ने विधायक श्री अकेला का जोरदार स्वागत किया। साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि विधायक अकेला ने जो चुनाव के समय वादा किए थे आज पूर्ण होता दिख रहा है। इसके लिए ग्रामीणों ने विधायक का आभार भी ब्यक्त किया। मौके पर विधायक श्री अकेला ने कहा कि क्षेत्र में मेरे नेतृत्व में कितना काम हो रहा है वो मैं नहीं बल्कि मेरा काम बोलेगा। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रभारी मनोज यादव, बालकिसुन यादव, सुखदेव यादव, बीरेंद्र यादव, कुलदीप यादव, नकुल यादव, ब्रह्मदेव यादव, संतोष चंद्रवंशी, केदार राणा, श्रीकांत राणा, भोला राणा, नकुल राणा, अरुण राणा, सनी राणा, संतोष भुइयाँ, सुखदेव राणा, चंदन कुमार, गोविंद राणा, सुरेंद्र सिंह, कृष्णा कसेरा, रामकृपाल रवानी, जबार मियां, रामसुंदर प्रजापति, भागीरथ यादव, उदय यादव, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद इलयास, मोहम्मद तौकीर, मोहम्मद आफताब, मोहम्मद बबलू, मनुउवर ट्रेलर, जीसान मुरतेजा सहित अन्य उपस्तिथ थे।IMG COM 20240213 1451172 Craft SamacharIMG COM 20240213 1451161 Craft Samachar

इसे भी पढ़ें : चतरा : तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक पेड़ से टकराया, गया जिले के चालक की मौत

Craft Samachar Ads

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *