चौपारण: प्रखंड मुख्यालय से 25 किमी दूर भगहर पैक्स गोदाम में धान अधिप्राप्ति केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर पैक्स प्रबंधक यदुनंदन यादव उर्फ यदु यादव एवं अन्य किसानों ने विधायक को माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया. किसानों को संबोधित करते हुए विधायक श्री अकेला ने कहा कि सभी किसान अपना धान किसी बिचौलिए को न बेचें, बल्कि सरकार द्वारा स्वीकृत धान अधिप्राप्ति केंद्र में ही धान बेचें. मौके पर कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष राजबली यादव, डीलर एसोसिएशन अध्यक्ष दिनेश यादव, सहदेव यादव, मुकेश भुइयां उर्फ मजनू, बिनोद यादव, ललित प्रजापति, लालू यादव, उमेश यादव समेत कई किसान व ग्रामीण उपस्थित थे.