रोम-रोम में कन-कन से अपना मुरीद बना दिया- अविनाश आर्य चंद्रवंशी
भोले बाबा के आशीर्वाद से हर वर्ष मनाऊंगा शिव उत्सव: अविनाश आर्य चंद्रवंशी
चौपारण (हजारीबाग) : प्रखंड अंतर्गत पंचायत करमा के ग्राम करमा में मनोकामना शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन भजन संध्या का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक सह निवेदन समिति सभापति उमाशंकर अकेला, जिप सदस्य रवि शंकर अकेला व आरती कौशल ने मंच पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. लोक गायिका देवी, मगही स्टार गुंजन सिंह, अदिति राज समेत मनोज सारती ने रात भर एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर समां बांध दिया. एसएफ समीर टिंकू इवेंट ,सन्नी म्यूजिकल बैंड का श्रोताओं ने जमकर तारीफ किया। मंदिर के संस्थापक सह भाजपा नेता अविनाश आर्य चंद्रवंशी ने लगभग दस हजार दर्शकों को दंडवत प्रणाम करते हुए यज्ञ समिति अध्यक्ष रेवाली पासवान सहित कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का अंगवस्त्र देकर स्वागत किया तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया तथा सभी दर्शकों को सम्मानित किया. जिसमें जिला प्रशासन चौपारण थाना प्रभारी शंभुनंद ईश्वर और प्रखंड के अनेकों पंचायत के श्रोतागण कार्यकर्म शामिल हुए। अविनाश आर्य चंद्रवंशी ने सभी सदस्यों व श्रोतागण को भावुक होकर धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी ने इस कार्यक्रम को सरल साधारण बेहतर व संयमित तरीके से सफल बनाया.