चतरा: चतरा जिले में बस और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई. इस टक्कर में बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस टक्कर से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. इसमें बोलेरो में सवार एक 10 साल की बच्ची भी शामिल है. घटना के बाद सभी को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां सभी का इलाज चल रहा है. घायल 10 वर्षीय बच्ची की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है. बताया गया कि बस परिचालन के लिए जो समय तय किया गया था, वह फेल हो गया है. ऐसे में उस समय को बनाए रखने के लिए ड्राइवर बस को तेज गति से चला रहा था. इसी दौरान सदर थाना क्षेत्र के चतरा-सिमरिया मुख्य मार्ग स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के पास सामने से आ रही बोलेरो से बस की सीधी टक्कर हो गयी. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. सड़क से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद राहत कार्य शुरू हुआ. सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस घटना में 10 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. उसका नाम शिफा परवीन बताया जा रहा है. उन्हें चतरा सदर अस्पताल से रिम्स रेफर कर दिया गया है. सभी घायल शहर के आजादनगर मोहल्ले के रहने वाले हैं. घटना की जानकारी मिलने के बाद चतरा सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों वाहनों को जब्त कर लिया.