ब्युरो चीफ गिरिडीह – मनोज लाल बर्नवाल
गिरिडीह : तिसरी थाना के अंतर्गत दो भाई में जोरदार लड़ाई हुई जिसमे बड़े भाई सुरेश रविदास का माथा फट गया है। वही पत्नी रुक्मणि देवी का दांत टूट गया है। जिसे डाक्टर जयनेंद्र और डाक्टर चंदन ने इलाज कर गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया है।
मौके पर एंबुलेंस पहुंच चुकी थी। यह मामला चंदौरी गांव का है। जिसकी जानकारी देते हुए भांजा पवन कुमार ने बताया टहलु मामा और मंझला मामा दिल्ली में काम करता है और दोनो मामी घर में शराब बनाकर बेचती है जो बड़े मामा सुरेश रविदास घर में शराब बेचने के लिए मना करता था क्योंकि एक ही गली से घर आने जाने का रास्ता भी है इसी को लेकर थाना में आवेदन दिया गया। थाना वाले ने भी डांट फटकार लगाया और हिदायत दिया गया था की शराब नही बेचना है। उसी दुश्मनी को लेकर टहलू मामा ने कुल्हाड़ी वगैरा से वार कर बड़े मामा और मामी को पीट कर घायल कर दिया है।