राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की.
हजारीबाग : रविवार की शाम करीब चार बजे बरही एसडीओ पूनम कुजूर व एसडीपीओ नजीर अख्तर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. फ्लैग मार्च बरही थाना से होते हुए बरही के चारों मुख्य मार्गों से होते हुए वापस थाना परिसर पहुंचा. इस दौरान एसडीओ पूनम कुजूर ने कहा कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर फ्लेग मार्च निकाला गया है. साथ ही उन्होंने सनातन प्रेमियों से शांतिपूर्वक पूजा-अनुष्ठान करने की अपील की. एसडीपीओ नजीर अख्तर ने कहा कि इस अनुष्ठान में अशांति फैलाने वालों पर पुलिस सख्त से कार्रवाई करेगी. पुलिस सोशल मीडिया और सामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेगी. फ्लैग मार्च में बीडीओ सीआर. इंदवार, अंचलाधिकारी रामनारायण खलको, थाना प्रभारी रोहित सिंह समेत सैकड़ों जवान शामिल थे.