क्राफ्ट समाचार नितिश केशरी/कोडरमा : जिले के मरकच्चो प्रखंड में शनिवार को बीडीओ-सीओ की सरकारी गाड़ी पर एक बड़ा बरगद का पेड़ गिर गया. दरअसल, बीडीओ हुलास महतो और सीओ परमेश्वर कुशवाहा, बीपीओ राकेश रंजन, होम गार्ड जवान राजेंद्र यादव और सरकारी वाहन चालक दिनेश कुमार आगामी चुनाव को लेकर बूथ का निरीक्षण करने निकले थे. तभी उनकी गाड़ी पर एक बरगद का पेड़ गिर गया. इस हादसे में गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. सभी अधिकारी व कर्मचारी बाल-बाल बच गये. आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सभी अधिकारी बूथों का भौतिक सत्यापन करने निकले थे. ताकि सभी बूथों पर बुनियादी सुविधाएं हों। इसके अलावा वोटिंग से पहले सभी कमियों को दूर किया जा सकेगा. इसी बीच जब बीडीओ की गाड़ी रोशनबागी स्थित बूथ का जायजा लेकर नावाडीह की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में एक बरगद का पेड़ गाड़ी पर गिर गया. पेड़ गिरने से वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में ग्रामीणों की मदद से सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बाहर निकाला गया. गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि, ड्राइवर के बगल में बैठे बीपीओ को मामूली खरोंच आयी. ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मरकच्चो पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.