बाबूलाल मरांडी सुदूरवर्ती गांवों का दौरा कर समस्या से अवगत हुए और समाधान का आश्वासन दिया

Craft Samachar
Craft Samachar
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

मनोज लाल बर्नवाल की रिपोट

गिरिडीह/तिसरी : धनवार विधानसभा क्षेत्र से जीत के बाद भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने तिसरी प्रखंड के सीमावर्ती गांव थानसिंगडीह, मानसाडीह, लोकाय आदि कई गांव का दौरा किया जहा मानसाडीह के आदिवासी महिलाएं ने पुरानी रीति रिवाज के अनुसार ढोल नगाड़ा बजाते हुए सखूवा पत्ता और फूल का माला पहना कर एवं संथाली गीत गा कर स्वागत किया ।धनवार विधायक सह पूर्व मुख्यमंत्री अपने पैतृक आवास कोदईबांक से क्षेत्र भ्रमण अपने समर्थकों के साथ निकले। गोलागो,अंजनवा गांव होते हुए मनसाडीह,लेवा, तिसरो,जलगोडा,नीमा पहुंचे। ग्रामीनो से मुलाकात कर कई समस्याओं से अवगत भी हुए।इस दौरान सड़क खराब रहने ओर बीच रास्ते में पुल निर्माण हेतु सड़क काट देने से कुंडी गांव नही पहुंच पाए।बता दे की कुंडी गांव चारो तरफ पहाड़ है और बीच में एक आदिवासी का गांव कुंडी है बाबूलाल मरांडी नही पहुंच पाए । भ्रमण के दौरान श्री मरांडी ने मुखबली के रामू घांसी ने कहा मईया योजना जब से महिलाए को लाभ मिलने लगा बुजुर्गो का पेंशन रुक गया है।गांव में सड़क निर्माण के चार पांच साल बाद सड़क काफी जर्जर हो जाने की बात बताई ।मौके पर चंदोरी मंडल अध्यक्ष सुनील साव, जिला मंत्री मनोज यादव, रामचंद्र ठाकुर,उदय साव,किशुन यादव,रविंद्र पंडित,सुधीर पंडित,अनासियस हेंब्रम,कपील यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।

IMG COM 20241205 0652262 Craft Samachar

Craft Samachar Ads

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *