चौपारण। चौपारण पुलिस ने गुरुवार को ब्राउन शुगर की तस्करी करने वाले दो आरोपित सूरज पांडेय और कोहिनूर सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के पास से 15.50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है। इसके अलावा स्मार्ट फोन- 03 और किपैड फोन 01 बरामद किये गये। दिनांक 16/10/24 को पुलिस अधीक्षक हजारीबाग को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि चौपारण थाना अंतर्गत बालाबांध के पास दो व्यक्ति मोटरसाइकिल वाहन संख्या जेएच 02बीडी-1225 पर ब्राउन शुगर के साथ खड़े हैं तथा इसकी तस्करी करने की योजना बना रहे हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करने हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बरही के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। गठित दल जब ग्राम बालाबांध मजार के पास पहुंचा तो पुलिस बल को देखते ही उक्त मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों की उचित तलाशी लेने पर उनके पास से 15.50 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुआ। जिसे उचित जब्ती सूची तैयार कर जब्त कर लिया गया तथा इस संबंध में चौपारण थाना कांड संख्या 358/- दिनांक- 16/10/24 धारा-317)5/(3)521 एवं भादवि प्राथमिकी संख्या (सी)/22 (सी)/29 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर दोनों गिरफ्तार व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम व पता- 1. सूरज कुमार पांडेय पिता शत्रुधन पांडेय निवासी- दैहर थाना- चौपारण जिला- हजारीबाग 2. कोहिनूर सिंह पिता स्व. अवध सिंह निवासी- दैहर थाना- चौपारण जिला- हजारीबाग को गिरफ्तार किया गया। बरामदगी सामानो का विवरण मोटरसाइकिल संख्या- जेएच 02बीडी-1225, ब्राउन सुगर- 15.50 ग्राम और स्मार्ट मोबाइल- 03 तथा किपैड मोबाइल- 01 जब्त की गई। छापामारी दल में अनु० पु० पदा० बरही श्री अजीत कुमार विमल, पु०अ०नि० बिन्देश्वर महतो चौपारण थाना, पु०अ०नि० रतन टुड्डु चौपारण थाना, स०अ०नि० बादल कुमार महतो चौपारण थाना, और चौपारण थाना के सशस्त्र बल शामिल थे।
इसे भी पढ़ें: आदर्श आचार संहिता के बाद पहली कार्रवाई, 6 लाख 22 हजार नकदी के साथ एक गिरफ्तार