विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई एक तप की तरह है, इसका फल भविष्य में मिलता है : लक्ष्मी
कोडरमा : पांडेडीह पुरनानगर स्थित राधा कृष्ण मिशन स्कूल का परीक्षा परिणाम सभी शिक्षक एवम अभिभावक की उपस्थिति में घोषित किया गया। साथ ही मौके पर पेरेंट्स टीचर मीटिंग का आयोजन प्राचार्या लक्ष्मी कुमारी की अध्यक्षता में
संपन्न हुई जिसमें विद्यालय के विकास एवं बेहतर पठन-पाठन को लेकर चर्चा किया गया। वही बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विद्यालय के निदेशक दीपक कुमार नवीन एवं देवेन्द्र कुमार ने कहा कि सभी सहयोगी शिक्षक ,शिक्षिका एवं बच्चों के कड़ी मेहनत का परिणाम है। वही प्राचार्या ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए पढ़ाई एक तप की तरह है, इसका फल भविष्य में मिलता है। आपने जैसी पढ़ाई की उसका
परिणाम सामने है। मौके पर उपस्थित शिक्षक शिक्षिकाओं में रवि सर बिट्टू सर सुमन सर मनोज सर दिलशाद सर दीपाली,स्वीटी,प्रिया,अर्पिता,ऋषिका, नैना आदि ने बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं बधाई एवं आशीर्वाद दिए।