फुटबॉल प्रतियोगिता फाइनल संपन्न, गंगाआहर बना विजेता
गंगाआहर और ऊंचाही के बीच हुआ रोमांचक फुटबॉल मुकाबला, अविनाश आर्य ने विजेता व उपविजेता को शील्ड देकर किया पुरस्कृत
चौपारण : झापा पंचायत के बेला ताड़ मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इस प्रतियोगिता में 22 टीमों ने भाग लिया, जिसमें रविवार को फाइनल मैच हुआ, फाइनल मैच में गंगाआहर की टीम विजेता बनी तथा झापा पंचायत के ऊंचाही की टीम उपविजेता बनी, इसमें बतौर मुख्य अतिथि अविनाश आर्य चंद्रवंशी ने विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया, पुरस्कार राशि देते हुए पूरे आयोजन समिति को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया तथा कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए, ताकि खिलाड़ियों को भी एक अच्छा मंच मिले और वे अपने गांव की गलियों से निकलकर अपने राज्य एवं देश का नेतृत्व करें। अविनाश आर्य ने सांत्वना देते हुए कहा कि वे अपने क्षेत्र के युवाओं के साथ हमेशा खड़े हैं, चाहे वह खेल का क्षेत्र हो या पढ़ाई का या अन्य कोई क्षेत्र हो, वे हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे तथा उनकी सफलता के लिए कार्य एवं संघर्ष करेंगे, इसके साथ ही उन्होंने 19 सितंबर को चौपारण प्रखंड मैदान में आयोजित स्वास्थ्य मेला में अपने समाज एवं आसपास के गांव से मरीजों को लाने को कहा तथा इच्छुक युवाओं को 21 सितंबर को रोजगार मेला में भाग लेने को भी कहा। बरही में इसका आयोजन हो रहा है, उसके लिए भी नम्बर सार्वजनिक किया हुआ है और आवेदन करने की बात कही। संपर्क सूत्र:- 9060610777, 7004141342, 9835525241