सलमान हुसैन
हजारीबाग। जिले के बाबूगांव अरएस मल्टी जिम निवासी रंजीत कुमार राणा व मनोहरलाल राणा ने प्रेस वार्ता कर कहा कि हजारीबाग जिले के जगदीशपुर बड़ासी गांव के निवासी अर्जुन शर्मा पिता स्वर्गीय रामधनी राणा ने हमरा जमीन को गैर कानूनी ढंग से हड़पने और जाली दस्तावेज के सहारे पदाधिकारी के मिली भगत से हमारी जमीन को हड़पने का प्रयास किया है। और उन्होंने जाली वंशावली आयुक्त के आदेश पत्र और सदर अंचल के रजिस्टर दो में छेड़छाड़ कर दूसरे व्यक्ति की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की है। अर्जुन शर्मा ने कई बार जाली वंशावली तैयार की है और उनका उपयोग जमीन हड़पने के लिए किया है। आरोप है कि उन्होंने तत्कालीन आयुक्त एम. आर. होदा के हस्ताक्षर और उपायुक्त कार्यालय की मोहर का गलत तरीके से इस्तेमाल करते हुए जाली आदेश पत्र बनाए हैं। और दस्तावेज़ों का उपयोग करके अर्जुन शर्मा ने गैरकानूनी तरीके से हमरा जमीन पर कब्जा जमाने की कोशिश की है। जिसमें सदर अंचल, हजारीबाग के रजिस्टर 2 में भी छेड़छाड़ करके उन्होंने अपने दादी धूपनी देवी के नाम से रसीद कटवा कर गलत तरीके से उसका लाभ उठाने की कोशिश की है। इस छेड़छाड़ का राज कब खोला जब अंचल कार्यालय से आरटीआई के तहत मैंने सूचना मांगा जिसमें अर्जुन शर्मा ने अपने दादी के नाम पर जमीन रजिस्टर तो में चढ़ावा कर हम लोगों पर दबाव बना रहे हैं। मैं प्रशासन से आग्रह करता हूं कि हमारे साथ इंसाफ हो और अर्जुन शर्मा के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करे। ताकि आम जनता पर प्रशासन के खिलाफ एक विश्वास बरकरार बना रहे। और आने वाले दिनों में इस प्रकार का काम और कोई ना कर पाए।