ब्युरो चीफ-रवि छाबड़ा
कोडरमा : तिलैया डैम स्थित ग्रिज़ली विद्यालय के पांच छात्रों ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) (मुख्य) 2024 में सफलता प्राप्त की है, जो की शैक्षणिक उत्कृष्टता के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। विद्यालय के छात्र रोहित कुमार, श्रेया कुमारी, सुफियान अहमद, संगम संजय मोदी, और प्रसून सांडिल्य ने ये सफलता हासिल की है। शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार और राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी द्वारा आयोजित इस परीक्षा में प्राप्त सफलता छात्रों की असाधारण समर्पण, बुद्धिमत्ता और दृढ़ता का परिचय है। विद्यालय के छात्र रोहित कुमार ने 97 परसेंटाइल, श्रेया कुमारी ने 96.1 परसेंटाइल, सुफियान अहमद ने 95.2 परसेंटाइल, संगम संजय मोदी ने 93.1 परसेंटाइल और प्रसून सांडिल्य ने 82 परसेंटाइल के साथ इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। छात्रों की इस सफलता पर ग्रिजली विद्यालय के निदेशक द्वय मनीष कपसिमे, अविनाश सेठ, सीईओ प्रकाश गुप्ता, सीओओ तनिष्क सेठ, उप प्राचार्या अंजना कुमारी, प्रशासक अशरफ खान, संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार चौधरी, बी डी नस्कर, अनुराग सिंह, तुषार रॉय चौधरी, प्रीति जगनानी, सुधांशु कुमार, पंकज उपाध्याय, सुनील साव, शिक्षक संजीव कुमार जयसवाल, विजय कुमार, नागेंद्र कुमार, रवि शंकर, संतोष कुमार, कुमार राजीव, रणविजय सिंह, दीपक पांडेय एवं पुरे विद्यालय परिवार ने सफल छात्रों तथा उनके अभिवावकों को इस सफलता के लिए शुभकामनाएं दी एवं आगामी परीक्षा के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।