तिसरी : 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल द्वारा आयोजित नागरिक कल्याण कार्यक्रम का समापन

Craft Samachar
Craft Samachar
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ब्युरो चीफ गिरिडीह – मनोज लाल बर्नवाल तिसरी

तिसरी : आज दिनांक 01.03.2024 को श्री मनोरंजन कुमार पाण्डेय, कमाडेंट 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, दुमका के अगुवाई में वाहिनी द्वारा आयोजित नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत सिलाई प्रशिक्षण एवम् मसरूम कल्टीवेशन का समापन समारोह श्री रमेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी, 35वीं वाहिनी एवं श्रीमती रोहिता देवी, मुखिया तीसरी प्रखंड प्रमुख राज कुमार यादव के द्वारा किया गया। यह प्रशिक्षण दिनांक 10.02.2024 को शुभारंभ कर दिनांक 01.03.2024 तक मां इंटरप्राइज के सहयोग के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें प्रशिक्षिका श्रीमती प्रीति कुमारी और श्रीमती इंदु कुमारी के द्वारा 20 महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण दिया और मसरूम कि सिखलाई प्रशिक्षक श्री आनन्द कुमार मिंज के द्वारा दिया गया जिसमें थानसिंहडीह, डोंगाचट्टी, मनिकपुर, घुटिया गांवो के 20 पुरुषो को 20 दिवसीय निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण एवम् मसरूम प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें ब्लाउज, कुर्ती, बच्चों का ड्रेस, पेटीकोट, सलवार आदि का कटाई व सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया साथ में सिलाई मशीनें की छोटा मोटा मरममत की भी जनकारी दिया गया। तथा मसरुम में बुआई के साथ साथ उसमे लगने वाली बीमारियों के रोकथाम के बारे में भी जानकारी दी गई साथ में मसरूम के बीज का किट और प्रमाण-पत्र, सिलाई प्रशिक्षुओं को सिलाई कीट एवम् प्रमाण पत्र दिया गया, यह प्रशिक्षण उच्च विद्यालय, थानसिंहडिह के प्रागण में चलाया गया।

IMG COM 20240302 1059401 Craft Samachar

मौके पर उपस्थित श्री रमेश कुमार, द्वितीय कमान अधिकारी 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, दुमका के द्वारा समस्त महिला प्रशिक्षुओं एवम पुरुष प्रशिक्षु को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा, सुरक्षा व बंधुत्व के मूल ध्येय वाक्य के साथ सशस्त्र सीमा बल आप सभी के सेवा और सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करने का मूल उद्देश्य है कि आप सभी आत्मनिर्भर बने और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करें।

- Advertisement -

उन्होंने कहा कि आप सभी सशस्त्र सीमा बल द्वारा चलाए जा रहे नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण, निशुल्क मानव चिकित्सा शिविर एवं निशुल्क पशु चिकित्सा शिविर व समय-समय पर SSB द्वारा लगाए जा रहे फ्री मेडिकल चेकअप ओपीडी में शामिल हों और इसका लाभ उठाएं।

कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि श्रीमती रोहिता देवी मुखिया, एवं तिसरी प्रखंड के प्रमुख श्री राज कुमार यादव अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा SSB द्वारा संचालित इस कार्यक्रम की काफी सराहना की गई।

इस अवसर पर श्री अविनव कुमार, सहायक कमाडेंट, श्री मदन पांडे, प्रधानाध्यापक, उच्च विद्यालय, थानसिंहडीह, श्री लखन कुमार, शिक्षक, महिला प्रशिक्षु, स्थानीय ग्रामीण एवम् SSB के कार्मिक उपस्थित रहे।

Craft Samachar Ads

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *