संवाददाता निमाई मंडल
जामताड़ा : आगमी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियों मैं बैठकों का दौर जोरों से चल रहा है। सभी राजनीतिक पार्टियां विधानसभा के सभी सीटों को लेकर मंथन कर रही है । आगामी विधानसभा में अपनी अपनी जीत को सुनिश्चित करने के लिए तमाम रणनीति तैयार कर रही है। तो वहीं 2019 के चुनाव में जिन सीटों में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा ऐसी सीटों को लेकर भाजपा विशेष मंथन में जुटी हुई है। तो वहीं विधानसभा में पार्टी से टिकट की दावेदारी को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। बताते चले कि जामताड़ा विधानसभा में दो बार बीजेपी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। ऐसे में अब क्यास लगाया जा रहा है कि जामताड़ा विधानसभा से किसी नए चेहरे को टिकट मिले ऐसे में चर्चाओं का बाजार गर्म है कि पिछले 30 वर्षों से सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यों में जुटे भाजपा नेता दुबराज मंडल को टिकट देने की संभावना जताई जा रही है। वही जानकारी देते हुए भाजपा नेता दुबराज मंडल ने बताया कि पार्टी के लिए पूर्ण समर्पण भाव से वर्षों से कार्य कर रहा हूं। हमेशा से जामताड़ा वासियों के सानिध्य में रहा हूं इसी मिट्टी पर पाल बड़ा और यहां के लोगों की सेवा कर रहा हूं ऐसे में अगर जनता जनार्दन मुझ पर अपना भरोसा दिख रहे हैं तो निश्चित रूप से उनके भरोसे पर खड़ा उतारूंगा। आगे मंडल ने कहा कि जामताड़ा विधानसभा में कांग्रेस कि यह पारिवारिक टिकट और पारिवारिक सीट बन चुकी है। ऐसे में आलाकमान मुझ पर भरोसा दिखती है तो निश्चित रूप से जामताड़ा में एक बार फिर कमल खीलेगी और झारखंड में डबल इंजन की सरकार बनेगी। भारतीय जनता पार्टी देश का उम्मीद और एकमात्र ऐसा पार्टी है जो विकास कर सकती है आदिवासी मूलवासी को उनका हक दिला सकती हैं सम्मान दे सकती है।