गिरिडीह : घर में आग लगने से हजारों की हुई छती, जल नल टंकी बना देखना शोभा- तिसरी मुखिया किशोरी साव

Craft Samachar
Craft Samachar
3 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ब्युरो चीफ गिरिडीह – मनोज लाल बर्नवाल तिसरी

घर में आग लगने से हजारों की हुई छती, जल नल टंकी बना देखना शोभा- तिसरी मुखिया किशोरी साव

गिरिडीह : तिसरी थाना के अंतर्गत चंदोरी – तिसरी मुख्य मार्ग स्थित बघलरवा में बंडू राय के घर में आग लगने से हजारों रुपए के अनाज कपड़ा संपति सहित जरूरी जमीन कागजात जल गई।

IMG COM 20240420 2006551 Craft Samachar

घटना के समय बंडू राय तिसरी चौक पर लेबर का काम करने गया था। और घर के सभी लोग महुआ चुनने चला गया था।आस पास के लोग द्वारा सूचना मिलने पर ग्रामीणों के सहयोग से और परिवार के लोग पहुंचने के बाद नदी से पानी लाकर आग पर काबू किया गया।बंडू राय ने बताया हम चौक पर लेबर का काम करते थे जो हम चौक पर थे और मेरा पत्नी और बहु महुआ चुनने गई थी । आग पर काबू पाने तक घर में रखा चावल, धान, गेहूं , बिचली,चौकी,खटिया,बिछावन, कपड़ा, जमीन का कागजात जल कर राख हो गया था ।आग लगने की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी संजय नायक ,जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष रिंकू बर्नवाल, तिसरी मुखिया किशोरी साव भी पहुंचे और मुखिया किशोरी साव ने बताया आज सरकार के द्वारा हर घर जल योजना चलाई गई है जिसके तहत सब के घर तक पानी पहुंचना है पर संवेदक के द्वारा आज तक तिसरी पंचायत में करोड़ों की लागत से बना हुआ टंकी सिर्फ शोभा की वस्तु बन कर तैयार किया हुआ है और यह पानी घर घर तक पहुंचता तो शायद इतनी बड़ी नुकसान इस गरीब आदमी का नही हो पाता और समय पर आग बुझाया जा सकता था हम बीडीओ से मांग करते है इस गरीब परिवार को आपदा राहत कोस से मुवावजा देने का कष्ट करे और पीएचडी विभाग से मेरा आग्रह है कि जल्द से जल्द अधूरा पानी टंकी को पूरा कर चालू कर दे ।

- Advertisement -

बीडीओ सह सीओ मनीष कुमार ने बताया आवेदन मिलने पर आगे वरीय पदाधिकारी को अवगत करा दिया जाएगा और सरकार के द्वारा जो आपदा राहत से मिलना है वो मिलेगा ।

Craft Samachar Ads

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Share This Article
2 Comments