ब्युरो चीफ गिरिडीह – मनोज लाल बर्नवाल
मजदूर ने चिमनी ईंट भट्ठा संचालक मनोज साव पर लगाया मारपीट का आरोप, न्याय के लिए थाने में दिया आवेदन
गिरिडीह : जिले के तिसरी प्रखंड अंतर्गत बेलवाना पंचायत के ईट भट्ठा संचालक मनोज साव ने मजदूरों के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगा है। जिसके विरोध में को पीड़ित मजदूर राजवंती देवी और राजकुमार चौहान दोनो पति पत्नी अपने अन्य साथी संटू राम, रोहित चौहान, ध्रुव चौहान, अमनी देवी, बिराजमा देवी, पिंकी देवी, विधानता कुमारी और मन्नू रजवार समेत छोटे बच्चों के साथ तिसरी थाना पहुंच कर थाना में आवेदन के साथ साथ कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेन फाउंडेशन, नीति आयोग व उपायुक्त को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाया है।
पीड़ित राजकुमार चौहान ने बताया कि शुक्रवार को तीन बजे ईट भट्ठा संचालक मनोज साव ने ईट भट्ठा के निकट स्थित एक कमरे में उसे बंद कर गंदी गंदी गाली देते हुए मारपीट की। मारपीट होते देख उसकी पत्नी राजवंती देवी जब बीच बचाव करने आई तो उसके साथ भी धक्का मुक्की किया गया।
वही पीड़ित मजदूर चौहान ने बताया मेरा तबियत खराब था और हमको बोल रहा था मिटी काट के ईटा तैयार करो जब हम बोले मेरा तबियत ठीक नहीं इसी को लेकर ऑफिस में बंद कर मार पीट किया और उस ऑफिस में कैमरा नही लगा हुआ है बल्कि सब जगह कैमरा लगा हुआ है।
इधर मामले को लेकरं ईट भट्ठा संचालक मनोज साव के भाई प्रदीप साव ने तिसरी थाना परिसर में बताया उनके मुंशी के पैकेट से 10 हजार रुपया उक्त मजदूरों के द्वारा चोरी कर लिया था जिसके कारण विवाद हुआ है। इस दौरान उन्होंने मजदूरों के साथ मारपीट किए जाने से साफ इंकार किया। वहीं थाना परिसर में उपस्थित ईट भट्ठा संचालक के मुंशी श्याम ने मीडिया को बताया कि मजदूर को काम करने के लिए बोला गया और काम नहीं कर रहा था मार पीट पर उतारू हो गया जिसे मजदूर को ऑफिस में बंद कर दिया गया और पैसे चोरी का कोई बात नही है।
समाजसेवी राजकुमार शर्मा ने कहा मजदूर के साथ जो मर मिट किया गया है इसको न्याय मिलना चाहिए अगर न्याय नहीं मिला तो धरना में बैठ जायेंगे ।