संवाददाता : मो० नेमतुल्ला
केरेडारी (हजारीबाग) : बुंडू पंचायत में तारटोला के सुरेंद्र कुमार साव सीमेंट, छड, गिट्टी, बोल्डर इत्यादि केरेडारी प्रखंड में मनरेगा योजना के सप्लायर दुकान की बड़कागांव विधानसभा के विधायक सुश्री अंबा प्रसाद के भाई सह इंटक प्रदेश सचिव अंकित राज सीमेंट दुकान का विधिवत पूजा एवं फीता काटकर उद्घाटन किया। मौके पर विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र साव, सुबास साव, बसंत गुप्ता, नरेश साव, द्रोपदी देवी, रूपेश यादव, उमेश यादव, भोला साव, रविन्द्र साव, रूपलाल यादव, अर्जुन यादव, गणेश साव इत्यादि दर्जनों लोग मौजूद थे।।
नोट:- सीमेंट, छड़, गिट्टी, बोल्डर इत्यादि के लिए एक बार अवश्य पधारे।