ब्युरो चीफ-रवि छाबड़ा
कोडरमा : झुमरीतिलैया नगर कार्यलय ब्लॉक रोड स्थित में सदस्यता अभियान हर बार की भांति का शुरुवात किया गया जिसमें 10 लोगों ने झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के सदस्यता ग्रहण किए झारखण्ड मुक्ति मोर्चा झुमरी तिलैया नगर अध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा ने बताया कि आज लोग हमको सोशल मिडिया के जरिए मुझे फेसबुक के जरिए एवं पब्लिक एप के जरिए यूटूब इंस्टाग्राम के जरिए लोग कॉमेंट करतें है कि हम सब भी आपके पार्टी में जॉइन लेना चाहतें है और मैं लोगो से अपील करता हूँ कि आइए और झामुमों पार्टी का सदस्यता ग्रहण कीजिए झारखण्ड मुक्ति मोर्चा पार्टी को जॉइन कर अपनी पहचान बनाए दीपक विश्वकर्मा ने बताया कि अब हमरा पार्टी का न्याय यात्रा सुरुआत हो चूंकि है इस अवसर पर मुख्य रूप से कोडरमा जिला अध्यक्षता सह 20 सूत्री सदस्य निर्मला तिवारी कोडरमा नगर अध्यक्ष गुड़िया देवी झामुमों नेता बिरेंदर मिश्रा वार्ड अध्यक्ष 14 बिकास कुमार शर्मा संजय कुमार पाण्डेय दिलीप चंद्रवंशी मौजूद रहे|