झुमरी तिलैया : सत्यनारायण मंदिर में दो दिवसीय बसंत महोत्सव को लेकर गुरूवार को मंदिर परिसर हो गया रंगीन

Craft Samachar
Craft Samachar
5 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ब्युरो चीफ-रवि छाबड़ा

झुमरी तिलैया : शहर के खुदरा पट्टी स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में दो दिवसीय बसंत महोत्सव को लेकर गुरूवार को मंदिर परिसर रंगीन हो गया। इसके साथ ही वातावरण में होली का रंग घुलने लगा। समारोह में उपस्थित महिला पुरूष युवक युवतियाँ रंग-बिरंगे रंगों से साराबोर नजर आए। लोगों के चेहरे पर छायी खुशी व उल्लास होली के आगमन का संकेत है। मंडल के द्वारा 2 दिवसीय बसंत महोत्सव सह मंडल का 32वाँ वार्षिक उत्सव ज्योत प्रज्जवलित की गई व सवामणी प्रसाद चढ़ाया गया। ज्योत कार्यक्रम में यजमान के रूप में मनीष कपसिमे, शुभा कपसिमे शामिल हुए। पूजा अर्चना पंडित नवलकिशोर पाण्डेय ने कराई। इधर समापन के मौके पर भक्त और भगवान के बीच अबीर-गुलाल एवं फुलों की होली खेली गई। सारे भक्त विभिन्न रंगो में रंगे नजर आए और अबीर-गुलाल लगाने के बाद बड़ों का पैर छू कर आशीर्वाद भी लिया।

IMG COM 20240215 21531114 Craft Samachar

इस अवसर पर बतौर अतिथि के रूप में पूर्व जिप अध्यक्ष शालिनी गुप्ता ने कहा कि बसंत ऋतु सभी ऋतुओं में महान है। यह ऋतु आम के पेड़ में मंजर की भी शुरूआत होती है। इस मौसम में प्रकृति अद्वितीय सौदर्य के साथ प्रकट होती है। ऋतुराज बसंत के आगमन पर सारी प्रकृति भी हरि-भरी एवं सुगंधीत दिखाई पड़ती है। बसंत के आगमन के साथ बृज में हाली शुरू हो जाती है। इस ऋतु एवं इससे होनेवाले सारे त्यौहार प्रकृति से जुड़ने का संदेश देते हैं। मंदिर कमिटी के संरक्षक राजेश कपसिमे ने कहा कि श्री राम संकीर्तन मंडल भजन की महिमा में अद्वितीय भुमिका निभा रहा है। मंडल के द्वारा काँवर पदयात्रा भी प्ररणा का स्रोत है। वहीं ग्रिजली के निदेशक मनीष कपसिमे ने मंदिर एवं मंडल के बारे में विस्तुत रूप से प्रकाश डाला।भजन कार्यक्र्रम में सुप्रसिद्ध गायक नवीन पांडया ने आज बृज में होरि रे रसिया……, राकेश राजपुत ने होली खेले रघुवीरा, मंडल के अध्यक्ष मुन्ना भदानी, सदस्य बिनोद चैरसिया, धनबाद के दीपक अरोड़ा ने होली के भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालु भक्तों को भक्ति के सागर में गोता लगाने का मौका दिया। इस अवसर पर मंडल के सचिव अरविन्द चैधरी ने 2 दिवसीय कार्यक्रम में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करनेवाली धर्मिक संगठन, सामाजिक संगठन के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का समापन भव्य गजरा अर्पित कर हुआवहीं साज पर तापस दा, कौशल कुमार, महेश ने संगत दी। कार्यक्रम का संचालन राकेश कपसिमे ने किया। मौके पर मंडल के बसंत गुप्ता, सुरेश गुप्ता, मनोज साव, महावीर खेतान, शुभम कपसिमे,गुंजन कपसिमे, सचीन कपसिमे, राहुल कपसिमे, राजेन्द्र मिष्टकार, यशपाल सिंह गोल्डन, पवन चैधरी, रश्मिकपसिमे, संध्या कपसिमे, कुमकुम भदानी, सोनी जयसवाल, आशा बर्णवाल, मंजु कपसिमे आदि उपस्थित थे।

- Advertisement -

IMG COM 20240215 21531217 Craft Samachar

राम आयेंगे आयेंगे राम आयेंगे पर बी. आर. इंटरनेशनल की बच्चीयों ने किया नृत्य प्रस्तुत
मंदिर परिसर में बी. आर. इंटरनेशनल चाराडीह की छात्रा अनामिका कुमारी, अंजली कुमारी,
कोमल कुमारी, राधा कुमारी, राखी कुमारी, ने राम आयेंगे आयेंगे राम आयेंगे….. पर नृत्य प्रस्तुत कर लोगों
को झुमने पर मजबुर कर दिया। वहीं आकाश योगा केन्द्र के दिक्षितराज, लवली कुमारी, तनुश्री ने आकर्षकयोगा की प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया वहीं….. काशवी वैष्णवी ने नारी शक्ति और भु्रण हत्या महापाप पर सम्बोधन देकर लोगों को भाव विभोर कर दिया। इसके अलावा नगर की धार्मिक संगठन श्री श्याम मित्र मंडल, श्याम शरण में आजा रे, ओम संकीर्तन मंडल, काली महिला मंडल, सियाराम सत्संग महिला मंडल,शिव महिला मंडल ब्लाॅक रोड, दुर्गा महिला मंडल एडी बंगला के गायकों के द्वारा वीर हनुमान, बाबा भोले शंकर, श्याम बाबा, माता दुर्गा, सरस्वती माता सहित अन्य देवी-देवताओं पर आधारित भोजपुरी, राजस्थानी, पंजाबी, क्लासिकल आधारित भजन प्रस्तुत किया। मौके पर बतौर अतिथि कोडरमा सदर बीडीओ सुमन गुप्ता ने गायक कलाकारों और छात्र-छात्राओं को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। वहीं मंडल के द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। मौके पर बीडिओ सुमन गुप्ता ने कहा कि माँ सरस्वती विद्या व कला की देवी है ,इनके पूजने से वह शक्ति प्राप्त होती है जो शिक्षा के साथ-साथ कला के क्षेत्र में उँचाई तक ले जाती है।

Craft Samachar Ads

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *