कोडरमा : ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में धूम धाम से मनाई गई सरस्वती पूजा

Craft Samachar
Craft Samachar
2 Min Read
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

ब्युरो चीफ-रवि छाबड़ा

कोडरमा : ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन में सरस्वती पूजा बड़े धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना से की गई तत्पश्चात धनंजय पंडित जी द्वारा पूजन एवम् हवन की गई। महाविद्यालय के सभी सदस्य एवं प्रशिक्षुगण मां सरस्वती के प्रतिमा सम्मुख नतमस्तक एवं खुशहाल जीवन की कामना किए।इस पावन अवसर पर *महाविद्यालय के उप निदेशिका डॉ. संजीता कुमारी ने अपने सम्बोधन में वसंत पंचमी सह मां सरस्वती पूजा की बधाई देते हुए कहा कि मां सरस्वती विद्या की देवी है साथ ही
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्या डॉ. मृदुला भगत ने मां सरस्वती की पूजा अर्चना की तथा प्रशिक्षुओं एवं महाविद्यालय परिवार की उज्जवल भविष्य की कामना की। बी. एड. सत्र 23- 25 के प्रशिक्षु रिंकी कुमारी,नूतन कुमारी, प्रिया कुमारी, सीमा जोजो, सोनाली कुमारी, रीता कुमारी, निशा कुमारी, रेणु कुमारी,मीनल कुमारी, राहुल कुमार, दिलीप कुमार,सूरज कुमार, नीतेश सेठ, निरंजन कुमार उपस्थित रहे।महाविद्यालय के सभी सहायक प्राध्यापक सौरभ शर्मा, डॉ. मनीष कुमार पासवान,ख़ुशबू कुमारी सिन्हा, संजीत कुमार, अनिल कुमार दास, अन्नू सिंह, डॉ. पूजा कुमारी, नितिन कुमार, एवं सीताराम यादव साथ ही शिक्षेकेतर कर्मचारी सुचित कुमार, दीपक पाण्डेय, रोहित कुमार, चुन्नु कुमार, निशा कुमारी, मुख़्तार आलम, सुधीर साव एवं नागेश सिंह उक्त अवसर पर महाविद्यालय में उपस्थित रहे ।संपूर्ण कार्यक्रम, कार्यक्रम समन्वयक मनीष कुमार सिन्हा के देख रेख में की गई।

IMG COM 20240214 2050176 Craft Samachar

Craft Samachar Ads

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Craft Samachar WhatsApp Group Join

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *