ब्युरो चीफ-रवि छाबड़ा
कोडरमा : बुधवार को सुबह कोडरमा की लोकप्रिय विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार डॉ नीरा यादव ने दूधीमाटी में चल रहे शिव परिवार प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ की यज्ञशाला का परिक्रमा किया । उन्होंने यज्ञ शाला में मत्था टेक अपने क्षेत्र की सुख शान्ति समृद्धि आरोग्य की कामना किया। बुधवार को प्राण प्रतिष्ठा और पूर्णाहूति भक्ति जागरण का कार्यक्रम संपन्न किया गया और आज महा भंडारा आयोजित है। उन्होंने यज्ञ कार्यक्रम प्रबंधन समिति के सदस्यों से मुलाकात किया। यज्ञ को संपन्न कराए जाने वाले पुजारी संजीव यादव, रंजु कुमारी, कमलेश यादव, रेणु देवी, पवन कुमार, बीना गुप्ता को शुभकामना दिया और कहा हरेक लोगों इस तरह के धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए । उन्होंने कहा इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान से अच्छे स्वभाव का प्रसार होता है और अच्छे स्वभाव को धारण करना ही धर्म है। धर्म कभी गलत सन्देश लोगों को नहीं देती है। विधायक द्वारा बराबर मिल रहे कई प्रकार के सहयोग को लेकर यज्ञ समिति के लोगों ने आभार जताया। मौके पर यज्ञ संचालक अजय सिंह, संयोजक सुखदेव यादव, सचिव चन्दन सिंह, अभय कुमार, शिक्षक रवि कुमार रवि, रवींद्र यादव, प्रीति सागर भारती एवं अन्य कई लोग मौजूद रहे।