संवाददाता: बरही
हजारीबाग : बरही प्रखंड के दुलमाहा पंचायत के नईटांड़ में स्वर्गीय रूपेश पांडेय का प्रतिमा अनावरण को लेकर कई जन प्रतिनिधि स्थल का मुयैना करने पहुंचे। स्थल निरीक्षण करने के बाद मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर ने बताया कि बरही का एक होनहार और पिता का इकलौता सपूत का निर्मम हत्या 6 फरवरी 2022 को सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान हो गई थी। उक्त दुःखद बेला में पीड़ित परिवार एवं जनमानस को ध्यान में रखते हुए मौजूद ग्रामीणों के बीच आवाह्न की गई थी कि स्वर्गीय रूपेश पांडेय का प्रतिमा स्थापित की जाएगी। आज स्वर्गीय रूपेश पांडे का दूसरी पुण्यतिथि मानने जा रहें हैं। इस अवसर पर उनके आवास नईटांड़ में उनका प्रतिमा का अनावरण की जाएगी,जिसका स्थल निरीक्षण की औपचारिकता पूरी कर ली गई है। वहीं विहिप के जिला सह मंत्री गुरुदेव गुप्ता ने कहा कि सिकंदर पांडेय के पुत्र स्वर्गीय रूपेश पांडेय का दूसरी पुण्यतिथि बुधवार पूर्वाह्न 10 बजे मनाई जाएगी। इस मौके पर स्व रूपेश पांडे का प्रतिमा अनावरण करने का सुनिश्चित किया गया है।स्थल निरीक्षण के दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, विहिप के जिला मंत्री गुरुदेव गुप्ता , झारो पाण्डेय, किशोरी मोहन पाण्डेय,सुरेश पाण्डेय, उमेश रविदास, राजकुमार पाण्डेय, राजकुमार राम, जागेश्वर प्रजापति, प्रभु यादव ,मनोज यादव ,चतुर रविदास, कुलदीप वर्मा आदि उपस्थित थे।