सुधांशु शेखर देवघर संवाददाता
देवघर : उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी के निर्देशानुसार आज दिनांक-24.01.2024 को सूचना भवन के सभागार में गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी, 2024 की संध्या में के.के.एन स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है, जिसमें जिला के विभिन्न स्कूलों के छात्र/छात्राएं भाग लेंगें। इस हेतु आज सूचना भवन के सभागार में चयन समिति द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देने हेतु प्रतिभागियों का चयन किया गया। इस दौरान ऑडिशन में कुल 19 टीमें उपस्थित हुई।
इसके अलावे चयनित सभी टीमों की सूची कल दिनांक 25.01.2024 को सूचना भवन के सूचना पट्ट में प्रकाशित की जायेगी। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सभी स्कूलों के बच्चों ने विभिन्न सांस्कृतिक व भक्तिमय प्रस्तुति कर चयन से पूर्व अपना ऑडिशन दिया। चयन समिति द्वारा प्रस्तुति के आधार पर दलों का चयन किया गया हैं।