क्राफ्ट समाचार मनोहर यादव
छतरपुर/पलामू। छतरपुर नगर पंचयात क्षेत्र अंतर्गत खाटीन, बारा, ठाकुर बारी बस स्टैंड,मसिहानी सहित दर्जनों पूजा पंडालों में स्थापित पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीओ उपेंद्र कुमार ने पूजा समिति के लोगों को पंडाल प्रबंधन से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए।
विशेष रूप से सभी पंडालों में CCTV कैमरे का अधिष्ठापन, महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग अलग प्रवेश और निकास की व्यवस्था के साथ-साथ पूजा पंडालों के सेफ्टी मेजर के संबंध में निर्देश दिए गए। उन्होंने आग से बचाव हेतु पूजा पंडालों में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा आज अष्टमी, नवमी है और कल शनिवार को विजयदशमी मेला के दिन आने वाले श्रद्धालुओं की जानकारी ली।
श्रद्धालुओं के लिए पूजा पंडाल में प्रवेश व निकास द्वार, विद्युत व्यवस्था, मेला स्थल पर कमेटी के वॉलिंटियर की तैनाती के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा सीओ ने पूजा कमेटी के सदस्यों को कई निर्देश दिए। साथ ही पूजा पंडालों में तैनात पुलिस प्रतिनियुक्ति एवं दंडाधिकारियो की भी निरीक्षण के साथ स्थिति का जायजा लिया। मौके पर छतरपुर अंचल निरीक्षक हरि कुमार थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद, एवं पुलिस बल के जवान के साथ- साथ पूरी टीम मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें: ट्रेन हादसा बिग ब्रेकिंग: दरभंगा जा रही बागमती एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, कई घायल, मालगाड़ी से टक्कर के बाद लगी आग