गया: गुरपा थाना क्षेत्र के घरगोहा गांव निवासी गौतम यादव का पुत्र गौरव कुमार 14 वर्ष सोमवार की दोपहर से लापता है. इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्राम सिंधुगढ़ निवासी राजू कुमार यादव ने बताया कि गौरव की ऊंचाई 4.5 सेमी और रंग सांवला है जो सोमवार 22/04/2024 बीएमपी स्कूल सिरदला नवादा से लापता। आखिरी बार सोमवार दोपहर को देखा गया था और शाम तक घर नहीं लौटने पर उनकी तलाश शुरू की गई। बताया कि आसपास के कई इलाकों में खोजबीन के बाद भी अब तक कोई पता नहीं चला है. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि जिनको भी इनके बारे में पता चले या जानकारी मिले वह 9955903814 या क्राफ्ट समाचार पर संपर्क करें।