Jharkhand Crime News: झारखंड में आजकल महिलाएं अपराध में पीछे नहीं हैं. खास तौर पर चेन स्नैचिंग, पॉकेटमारी और चोरी की घटनाओं में महिलाएं ज्यादा सक्रिय हो गई हैं. दुमका में भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां छठ पूजा के दौरान महिलाओं ने लाखों के जेवर चुरा लिए. जानकारी के मुताबिक, घटना में शामिल महिलाएं अच्छे कपड़े और मेकअप करके आई थीं, ताकि लोगों को शक न हो.
फिर उन महिलाओं ने मौका मिलते ही भीड़ का फायदा उठाया और महिलाओं के गले से सोने की चेन चुरा ली. दुमका शहर के बड़ाबांध तालाब में चैत्र छठ के दूसरे अर्ध्य के दौरान कई छठव्रती महिलाओं के गले से चेन चोरी हो गई. इन महिलाओं के गले से सोने की चेन और मंगलसूत्र व कई कीमती जेवर चोरी हो गए.
गले से चेन गायब होने की जानकारी होते ही पीड़ित महिलाओं के परिजनों ने चोरों की इधर-उधर तलाश शुरू कर दी. जानकारी के अनुसार चेन चोरी करने में महिलाएं शामिल हैं। शिकायतकर्ताओं ने बताया कि चोरी में शामिल महिलाएं अच्छे कपड़े पहनकर आई थीं और भीड़ का फायदा उठाकर छठ व्रतियों के गले से सोने की चेन छीन ली। बताया जा रहा है कि चोरों ने 10 लाख रुपये से अधिक के आभूषण चुरा लिए। पुलिस छठ घाट और सड़क पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है। चोरी में शामिल सभी महिलाएं प्रसाद लेने के नाम पर छठ व्रतियों के करीब आईं और चोरी की घटना को अंजाम दिया। पुलिस तालाब के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है। घटना में शामिल महिलाएं जानबूझ कर महिलाओं के करीब आईं और फिर भीड़ का फायदा उठाकर घटना को अंजाम देकर चली गईं। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।