
हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बोलेरो वाहन संख्या जेएच13जी-6907 समेत चालक को चौपारण थाना ले गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन को जब्त कर लिया गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस इलाके में वाहनों की गति पर नियंत्रण नहीं होने के कारण बार-बार ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने प्रशासन से इस मार्ग पर स्पीड ब्रेकर लगाने तथा यातायात नियमों को सख्ती से लागू करने की मांग की है।