
पदमा। रामनवमी पूजा के दशमी की सुबह पदमा ओपी थाना अंतर्गत चंपा डीह गांव के खेत में प्रवीण कुमार कसेरा नामक युवक का शव मृत अवस्था में मिला, जिसे गोली मारी गई थी। मृतक की पत्नी ने ठेकेदार पर आरोप लगाई थी कि उसने ही मेरे पति की गोली मारकर हत्या की है। लेकिन पुलिस जांच में कुछ और ही बात सामने आई। मामला प्रेम प्रसंग का निकला। मृतक प्रवीण कुमार कसेरा का भांजा एवं उसका दोस्त ही निकला आरोपी। मृतक के भांजा का नाम गोलू साव है और दूसरा आरोपी सागर कुमार मेहता दोनों को मंगलवार को पदमा पुलिस ने गिरफ्तार कर कांड संख्या 116/25 के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपियों के द्वारा प्रयुक्त रिवाल्वर भी पकड़ा गया जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक प्रवीण कुमार कसेरा का भांजा गोलू साव मृतक की पत्नी यानि अपनी मामी से प्रेम करता था। उसने अपने मामा को रास्ते से हटा दिया और इसमें उसके दोस्त सागर कुमार मेहता ने उसकी मदद की। यह जानकारी थाना प्रभारी राणा भानु प्रताप सिंह ने दी है।