
तिसरी - मनोज लाल बर्नवाल। जिले के विभिन्न प्रखंडों में प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला। इसी कड़ी में तिसरी प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार, तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो के नेतृत्व में क्षेत्र के विभिन्न गांवों में फ्लैग मार्च निकाला गया। तिसरी थाना प्रभारी रंजय कुमार ने कहा कि फ्लैग मार्च निकालने का मुख्य उद्देश्य भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण तरीके से त्योहार मनाना है तथा अफवाहों के जाल में नहीं फंसना है तथा छोटी-छोटी बातों में नहीं उलझना है। प्रशासन आपके साथ है, खासकर सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक वीडियो या फोटो पोस्ट न करें तथा अफवाहों से बचें। प्रखंड विकास पदाधिकारी मनीष कुमार ने रामनवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जुलूस अखाड़ा में कोई दुर्घटना न हो इसके लिए प्रशासन उपस्थिति दर्ज करवाते हुए यह सूचित कर रही है की पर्व को शांति पूर्वक मनाए और अफवाहों पर ध्यान ना दे प्रशासन आपके साथ है।