देवरी प्रखंड में इन दिनों धड़ले से मनरेगा डोभा में मजदूर के बजाय जेसीबी से किया जा रहा कार्य

जहा सरकार दो वक्त की रोटी के लिए मनरेगा के तहत डोभा कुंआ तालाब टीसीबी आदि काम दे रही है ताकि दो वक्त की रोटी मजदूर को मिल सके लेकिन ठीक इसका उल्टा...
WhatsApp Group Join Now
देवरी प्रखंड में इन दिनों धड़ले से मनरेगा डोभा में मजदूर के बजाय जेसीबी से किया जा रहा कार्य

गिरिडीह/देवरी। जहा सरकार दो वक्त की रोटी के लिए मनरेगा के तहत डोभा कुंआ तालाब टीसीबी आदि काम दे रही है ताकि दो वक्त की रोटी मजदूर को मिल सके लेकिन ठीक इसका उल्टा काम देवरी प्रखंड के हरला पंचायत में रोजगार सेवक,पंचायत सेवक,बीपीओ,मुखिया के मिलीभगत से दिन के उजाला में गिधासीमर गांव में जेसीबी मजदूर से डोभा निर्माण किया जा रहा था जब हमारे संवाददाता को जानकारी मिलते ही स्थल पर देखा गया की जेसीबी मशीन चल रहा था और पत्रकार को देखते ही जेसीबी ड्राइवर पीछे से भागने में सफल रहा। इस बात को लेकर हरला पंचायत मुखिया प्रतिनिधि केदार रविदास से बात करने पर बताया जेसीबी कही और से काम करके लौट रहा था,इसी बात को लेकर जब रोजगार सेवक से बात करने का प्रयास किया गया तो कॉल उठाना भी उचित नहीं समझा।मनरेगा मजदूर की बात करे तो जिस जगह पर डोभा का निर्माण किया जा रहा है जिस मनरेगा मजदूर का नाम से स्वीकृति दी गई और जितने मजदूर का नाम है वह प्रदेश में मजदूरी कर रहे है और वहां के बाबू लोग नाम पर काम कर रहे है।

Post a Comment