तिसरी - मनोज लाल बर्नवाल। गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड के अंतर्गत लोकाय थाना क्षेत्र के पनियाय गांव के तालाब के पास से तीन शव बरामद की गई जिसमे मां और बेटा का शव पेड़ में फांसी से लटका हुआ देखा गया वही बेटी की शव तालाब में मिली है जिसकी पहचान बरदौनी गांव निवासी चारो हेमब्रोम की पत्नी बेटी और बेटा के रूप में की गई है। ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिलते पुलिस को सूचना दी गई जो मौके पर लोकाय थाना प्रभारी अमित कुमार, थानसिंगड़ीह ओपी प्रभारी नीरज कुमार, मानसाडीह ओपी प्रभारी अंकित कुमार, एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद, लोकाय मुखिया प्रतिनिधि तालो हेमब्रोम और गांवा थाना प्रभारी अभिषेक कुमार भी अपने दल बल के साथ पहुंचे। एक ही परिवार के तीन लोगो की मौत की जानकारी मिलते ही पूर्व विधायक राजकुमार यादव और पूर्व विधायक निजामुद्दीन अंसारी भी घटना स्थल पर पहुंच कर एसडीपीओ से बात कर अविलंब घटना की उद्भेदन करने की बात कही।और कातिल को फांसी की सजा देने की बात कही गई।
मृतिका की मायके गांवा थाना के अंतर्गत बताया जा रहा है जो जानकारी मिलने पर मायके के लोग पहुंचते ही गांव में कोहराम मचा। इधर मामले को लेकर खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि मामले की जांच को लेकर फोरेंसिक की टीम को बुलाया गया है। पूरे मामले का सभी दृष्टिकोण से जांच की जाएगी। जांच के बाद ही जो भी आरोपी होंगे उन्हें बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा।