
चौपारण। करमा पंचायत के जोकट गांव में गुरुवार सुबह सार्वजनिक रास्ते पर मिट्टी डालने को लेकर हुए विवाद में एक ही परिवार पर तलवार से जानलेवा हमला कर दिया गया। पीड़ित रामसेवक राणा ने इस द्वारा चौपारण थाना में लिखित आवेदन दिया गया जिसमें बताया कि वे अपने घर में शादी की तैयारी के लिए परिवार वालों के साथ मुहल्ले से मुख्य मार्ग महूदी को जोड़ने वाले सार्वजनिक रास्ते पर मिट्टी डाल रहे थे।
इसी दौरान गांव के ही आक्रोश केशरी, शंकर केशरी, शम्भू केशरी, डब्लू केशरी, प्रदुमन केशरी, मन्नू केशरी, गौतम केशरी, सोनू केशरी, अरुण केशरी और राजू केशरी तलवार और लाठी से लैस होकर आए और उन पर तथा उनके परिवार वालों पर हमला कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही चौपारण पुलिस मौके पर पहुंची और एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर थाने ले गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तलवार से हमला करते हुए देखा जा सकता है। इसके बाद से ही लोग पुलिस प्रशासन से फरार आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक चौपारण पुलिस ने इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।
हमला कर युवक फरार, जल्द गिरफ्तारी होगी: थाना प्रभारी
इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि अभी तक मामला दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि रास्ते को लेकर विवाद हुआ था और तलवार लहराने वाला युवक मौके से फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपी को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।
रास्ता सार्वजनिक, अतिक्रमण हटाया गया: सीओ
इस मामले में अंचलाधिकारी संजय यादव ने बताया कि शंकर केशरी,शम्भू केशरी और अन्य द्वारा रास्ते पर अतिक्रमण कर बीच में गड्ढा खोद दिया गया था। नापी के बाद गड्ढा भरने और अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया गया था। उन्होंने बताया कि शम्भू केशरी और अन्य को अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन वे बार-बार इसे टाल रहे थे। मैंने अवध राणा को खुद से मिट्टी भरवाने का आदेश दिया था जिसपर वे लोग काम कर रहे थे।