श्री श्री 1008 नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर डूमरडीह से निकली भव्य कलश यात्रा, बरही विधायक मनोज यादव हुए शामिल

बरही प्रखंड के डूमरडीह गांव में श्री श्री 1008 नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ, शिव सह परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा...
WhatsApp Group Join Now
श्री श्री 1008 नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर डूमरडीह से निकली भव्य कलश यात्रा, बरही विधायक मनोज यादव हुए शामिल महायज्ञ से क्षेत्र में आती है सुख-समृद्धि : विधायक मनोज यादव

रही। प्रखंड के डूमरडीह गांव में श्री श्री 1008 नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ, शिव सह परिवार एवं हनुमत प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा का शुभारंभ बरही विधायक मनोज यादव ने किया। उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलश महिलाओं को प्रदान कर जलभरण के लिए रवाना किया। इस दौरान गांव का वातावरण धार्मिक जयघोषों और भक्ति रस में डूबा रहा। कलश यात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव, जिला परिषद सदस्या प्रीति गुप्ता, सद्भावना विकास मंच के अध्यक्ष राजसिंह चौहान, भाजपा पश्चिमी मंडल अध्यक्ष भगवान केशरी, पूर्वी मंडल अध्यक्ष सह मुखिया संघ अध्यक्ष विजय यादव, जीप प्रतिनिधि गुरुदेव गुप्ता, भाजपा प्रदेश नेता रंजीत चंद्रवंशी, मुखिया प्रतिनिधि मुकेश कुमार राम, पंसस विकास सिंह सहित कई प्रमुख जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

श्री श्री 1008 नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर डूमरडीह से निकली भव्य कलश यात्रा, बरही विधायक मनोज यादव हुए शामिल श्री श्री 1008 नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर डूमरडीह से निकली भव्य कलश यात्रा, बरही विधायक मनोज यादव हुए शामिल श्री श्री 1008 नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर डूमरडीह से निकली भव्य कलश यात्रा, बरही विधायक मनोज यादव हुए शामिल श्री श्री 1008 नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर डूमरडीह से निकली भव्य कलश यात्रा, बरही विधायक मनोज यादव हुए शामिल
विधायक मनोज यादव ने इस धार्मिक आयोजन को समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश देने वाला बताया। उन्होंने आयोजकों को बधाई देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं। महायज्ञ में बतौर जजमान के रूप में बैजनाथ यादव सपत्नी, अजय सिंह, रविंदर सिंह, अजय चंद्रवंशी, मुनेश्वर यादव, धनेश्वर यादव, ठाकुरी यादव, वंशी यादव, दिनेश चंद्रवंशी, चंदेश्वर यादव, रमेश यादव, दिलीप सिंह, नंदू सिंह, सत्रुधन यादव, बृंदा सिंह, कैलाश सिंह और जनार्दन चंद्रवंशी आसीन रहे। पूरे विधिविधान से पूजा संपन्न कराने में पंडित अर्जुन पांडेय, शुभम पांडेय, शक्ति शास्त्री एवं उपेन्द्र पांडेय ने अपनी भूमिका निभाई।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष बैजनाथ यादव, उपाध्यक्ष शकर चंद्रवंशी, सचिव रामाधीन चंद्रवंशी, उपसचिव रविंदर सिंह, कोषाध्यक्ष जीबलाल शर्मा, संयोजक बीरेंद्र शर्मा, जीबलाल राणा, झरी महतो, बीरेंद्र राणा, शंकर राम, लक्ष्मी सिंह, रामधनी राणा, कैलाश राम, रामाधीन राम, मुरली राम, लूकन राणा, धनुखी राम, पंकज राम, बाबूनी राम, सुकर महतो, लक्ष्मण यादव, तुलसी यादव, दिगंबर, उदय राम, प्रदीप राम, भीरगुनंदन यादव, कामाख्या सिंह, रामस्वरूप राम, नरेश राम, सुनील यादव, प्रभु राम, चंदन सिंह, विदेशी राम, चमन महतो, प्रमेशर ठाकुर, दुखी राम, मुनेष यादव, सूरज रविदास, द्वारिका भुइयां, जनार्दन राम, सहदेव महतो, रामदेव यादव, रामवृक्ष यादव, रामखेलावन राम, संतोखी सिंह सहित सैकड़ों महिला-पुरुषों का योगदान रहा।
श्री श्री 1008 नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर डूमरडीह से निकली भव्य कलश यात्रा, बरही विधायक मनोज यादव हुए शामिल श्री श्री 1008 नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर डूमरडीह से निकली भव्य कलश यात्रा, बरही विधायक मनोज यादव हुए शामिल श्री श्री 1008 नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर डूमरडीह से निकली भव्य कलश यात्रा, बरही विधायक मनोज यादव हुए शामिल श्री श्री 1008 नौ दिवसीय रुद्र महायज्ञ को लेकर डूमरडीह से निकली भव्य कलश यात्रा, बरही विधायक मनोज यादव हुए शामिल

Post a Comment