एक घंटे में पिकअप वाहन लूट कांड का खुलासा, पिकअप लूट कर भाग रहे एक अपराधी गिरफ्तार, दो फरार

Pickup vehicle robbery case solved in one hour, one criminal escaping after robbing pickup arrested, two absconding
WhatsApp Group Join Now
एक घंटे में पिकअप वाहन लूट कांड का खुलासा, पिकअप लूट कर भाग रहे एक अपराधी गिरफ्तार, दो फरार चौपारण। प्रखंड में अपराध पर नकेल कसते हुए चौपारण पुलिस ने बुधवार की अहले सुबह महज एक घंटे में पिकअप वाहन लूट कांड का उद्भेदन कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस घटना में शामिल तीन शातिर अपराधियों में से एक को लूटे गए सामग्री व वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि दो अन्य शातिर फरार होने में सफल रहे। बरही एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने बुधवार को प्रेस वार्ता में बताया कि रसोईया धमना टोल प्लाजा पार करने के बाद करीब 3 बजे ग्राम सिंघरावां में पिकअप संख्या बीआर56जी 3518 का चालक मानू कुमार अपने पिकअप वाहन में सब्जी लोड कर बंगाल से बिहार ले जा रहा था। इसी क्रम में टोल प्लाजा पार करने के बाद सिंघरावां के पास 03 अपराधियों ने वाहन का पीछा किया और जबरदस्ती लूट कर भागने लगे। भागने के दौरान चौपारण पुलिस व अन्य वाहनों के चालकों की मदद से लूटपाट कर भाग रहे अपराधियों का पीछा किया। जिसमें एक अपराधी विशाल कुमार राणा, पिता संतोष राणा, ग्राम रसोईया धमना थाना बरही निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया जबकि अन्य दो अपराधी भागने में सफल रहे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सघन छापेमारी कर रही है। हालांकि एसडीपीओ अजीत विमल कुमार ने बताया कि बहुत जल्द ही बाकी अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अंचल निरीक्षक चन्द्रशेखर कुमार एवं छापेमारी अभियान में पु०अ ०नि० बिंदेश्वर महतो, पु०अ ०नि० दिव्य प्रकाश, स ०अ०नि० कैलाश चंद्र महतो, हवलदार गोपाल प्रसाद एवं विजय कुमार सिंह शामिल थे।

Post a Comment