सांसद मनीष जायसवाल नवरात्र के रंग में सराबोर, हवन-पूजन के बाद नौ कन्याओं का पाखरा पांव, लिया आशीर्वाद

MP Manish Jaiswal drenched in the colours of Navratri, after havan-puja, touched the feet of nine girls, took their blessings
WhatsApp Group Join Now
सांसद मनीष जायसवाल नवरात्र के रंग में सराबोर, हवन-पूजन के बाद नौ कन्याओं का पाखरा पांव, लिया आशीर्वाद

मनीष जायसवाल ने माता रानी से पूरे देश के विकास की प्रार्थना की

हजारीबाग। हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल चैत्र नवरात्रि की महानवमी के अवसर पर आदिशक्ति मां दुर्गा की आराधना में पूरी तरह नवरात्रि के रंग में सराबोर दिखे। रविवार को नवरात्रि की महानवमी के अवसर पर उन्होंने विशेश्वर दयाल पथ स्थित अपने आवासीय परिसर में कलश स्थापना कर पिछले नौ दिनों से हो रही पूजा-अर्चना के समापन पर पूरे परिवार के साथ पूजा-हवन में हिस्सा लिया। हजारीबाग शहर के हुड़हुडू निवासी पंडित अरविंद पांडेय ने सांसद मनीष जायसवाल के आवास पर संपूर्ण नवरात्रि पाठ संपन्न कराया।

सांसद मनीष जायसवाल नवरात्र के रंग में सराबोर, हवन-पूजन के बाद नौ कन्याओं का पाखरा पांव, लिया आशीर्वाद

चैत्र नवरात्रि के महानवमी के पूजन-हवन के बाद सांसद मनीष जायसवाल ने अपने पूरे परिवार के साथ नौ कन्याओं के पैर छूकर तिलक-चंदन लगाया, सामूहिक भोज का आयोजन किया और पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया तथा देश के विकास की कामना की। इस अवसर पर सांसद मनीष जायसवाल के पिता ब्रजकिशोर जायसवाल, माता विद्या जायसवाल, उनकी धर्मपत्नी निशा जायसवाल, पुत्र करण जायसवाल, पुत्रवधू अवंतिका जायसवाल, पुत्री रिया जायसवाल सहित उनके समर्थक अशोक जायसवाल, संजय यादव, कुश पाण्डेय, अभय कुमार, सांसद मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Post a Comment