वितीय लेनदेन और बैंकिंग आवश्यकताओं में सहायक होगा बैंक : मनोज यादव
चौपारण। बरही विधायक मनोज कुमार यादव ने सोमवार को केंदुआ मोड़ के समीप एचडीएफसी बैंक के नए शाखा का दिप प्रज्वल्लित कर शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने कहा बैंक की नई शाखा खुलने से हमारे क्षेत्र के निवासियों और व्यापारियों को वित्तीय लेनदेन और अन्य बैंकिंग आवश्यकताओं के लिए अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। यह सुविधा निश्चित रूप से उनके समय और संसाधनों की बचत करेगी। प्रबंधक हेमन्त चौधरी ने एचडीएफसी बैंक चौपारण के लोगों को आधुनिक और सुलभ बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए तत्पर है। मौके पर पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, भाजपा नेता रामस्वरूप पासवान, रामचन्द्र सिंह, अशोक केशरी, रिशु बर्णवाल, रोहित जैन, बबलू बर्णवाल, प्रदीप केशरी, सियाराम सिंह, बम बर्णवाल, दिलीप राणा, अंकित केशरी, राजेन्द्र भगत, अनिल केशरी, संदीप केशरी, श्रीकांत पासवान सहित अन्य उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें: चौपारण थाना के पास से युवक लापता, अब तक नहीं मिला सुराग, परिजन चिंतित, पत्नी ने प्रशासन से लगाई गुहार