रामनवमी पर चौपारण में प्रशासन अलर्ट! जुलूसों को देखते हुए चप्पे चप्पे पर पुलिस, अखाड़ों से लेकर जुलूस के लिए सैकड़ो दंडाधिकारी नियुक्त

रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण समपन्न करवाने को लेकर चौपारण प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिख रही...
WhatsApp Group Join Now

चौपारण। प्रखण्ड में रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण समपन्न करवाने को लेकर चौपारण प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट दिख रही है। रामनवमी के मौके पर विभिन्न अखाड़ों से निकलने वाली जुलूसों को देखते हुए चप्पे चप्पे पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती की गई। सुरक्षा को लेकर सशत्र बल से लेकर महिला पुलिस बलों की तैनाती विभिन्न अखाड़ों व चौक चौराहों पर की गई है। प्रखण्ड थाना क्षेत्र अंतर्गत चौपारण बाजार, महाराजगंज, पिपरा, दादपुर, बसरिया, बहेरा, बेला, जगदीशपुर, परसांवा, सिंघराबा बाजार, चईकला, बुढियाडाबर, अमरोल, चक्रसार, कोईलीकलां, गोविन्दपुर, कोईली, ताजपुर, केवला बेला, चतरा मोड़, चयकला, रामचक, कमलवार, भंडारो, अमझर, दैहर सहित कई क्षेत्रों में रामनवमी के मौके पर आज से लेकर कल झांकी व जुलूस निकलेगी। इस दौरान राम व हनुमान भक्तों का जोश पूरे उमंग होता है। जय श्री राम व जय हनुमान के उद्घोष से गुंजयमान होता है। अस्त्र शस्त्र से करतब व प्रदर्शन करते हैं। कई जगहों पर मेले का भी आयोजन होता है। ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा की बात हो या लोगों की, इसे लेकर प्रशासन द्वारा कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है।

अखाड़ों से लेकर जुलूस में साथ चलने के लिए भी दंडाधिकारी नियुक्त

इस सम्बंध में सीओ सजंय यादव ने बताया कि प्रखण्ड के विभिन्न अखाड़ों से निकलने वाले जुलूस में किसी तरह की बाधा उतपन्न न हो इसे लेकर लगभग 100 दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है। साथ ही पुलिस बल को तैनात किया गया है। पांडेयबारा में शिक्षक ब्रज मोहन कुमार और गौतम कुमार,चैथी चतरा मोड़ अखाड़ा में शिक्षक गुलाब महतो एवं कनीय अभियंता अभिषेक कुमार,सेल्हारा नावाडीह में शिक्षक जनार्दन प्रा वर्मा एवं कनीय अभियंता विकास यादव,रामपुर में शिक्षक अभिमन्यु कुमार यादव एवं कनीय अभियंता मुकेश कुमार, विशनपुर शिक्षक बसंत कुमार दास एवं सहायक अभियंता, जगदीशपुर में शिक्षक निकेश प्रसाद रुख रियार एवं एवं रोजगार सेवक जयप्रकाश पांडेय, हफवा सेल्हारा में शिक्षक विजय कुमार कन्या अभियंता अभिषेक कुमार,जागोडीह बसरिया में शिक्षक अमित कुमार रोजगार सेवक दिनेश कुमार, ताजपुर ब्लॉक मोड में शिक्षक बिपिन बिहारी एवं रोजगार सेवक रिजवान अहमद,पांडेय बारा में शिक्षक वीरेंद्र प्रसाद वर्मा एवं रोजगार सेवक मनोज कुमार, दैहर में शिक्षक किशोर कुमार प्रजापति, बजरंग बली अखाड़ा के महराजगंज कसियाडीह टोला में शिक्षक बालेश्वर कुमार एवं रोजगार सेवक लवकेश कुमार,सिंहपुर हरिजन टोला में शिक्षक बासुदेव साव,बीईईओ राकेश कुमार सिंह, चक्रसार में दिगम्बर शर्मा एवं मंगलेश पांडेय, चक्रसार 2 में राजेश कुमार यादव एवं कनीय अभियंता मो जियाउल हक, हारपुर में शिक्षक प्रमोद कुमार एवं रोजगार सेवक अमजद अली,मानगढ़ (अध्यक्ष प्रेमधारी महतो ) में शिक्षक बच्चू राणा एवं राजस्व उप निरीक्षक सतेंद्र कुमार दास, मानगढ़ ( महेंद्र रविदास ) में शिक्षक विजय कुमार वर्मा एवं रोजगार सेवक सजंय कुमार, कोयली कला में शिक्षक जयकिशोर पांडेय एवं कनीय अभियंता मो अफरोज अंसारी,लोहंडी में शिक्षक कमल अहमद अंसारी एवं उप निरीक्षक नन्दकिशोर वर्मा,महराजगंज ( रमाली भुइयां ) में शिक्षक किसन कुमार एवं प्रखण्ड सहकारिता भूपनाथ महतो, महराजगंज ( दुर्गा प्रसाद सिंह अमरौल ) में शिक्षक महेश महतो एवं रोजगार सेवक अजीज अंसारी,बजरंग बली अखाड़ा ("कृष्ण कुमार सिंह , चक्रसार ) में शिक्षक उत्तम कुमार एवं पंचायत सचिव राजेश कुमार,महराजगंज ( भुनेश्वर यादव ) में शिक्षक विजय कुमार एवं अभिषेक बर्डियार, महराजगंज ( गणेश भुइयां नेवरी करमा) में शिक्षक विवेक कुमार एवं पंचायत सचिव शैलेंद्र पासवान,महराजगंज ( सकलदेव साव,चयकला) में शिक्षक अमित रंजन सिंह एवं प्रखण्ड समन्वयक मो एकलाख , महराजगंज (जगदीश साव , भदेल ) में शिक्षक कालीचरण राम एवं रोजगार सेवक प्रकाश यादव,महराजगंज ( बिरेन्द्र शर्मा ,दादपुर ) में शिक्षक सजंय कुमार राम एवं एटीएम राजेश कुमार,ताजपुर चतरा रोड ( बैजू गहलौत ताजपुर ) में शिक्षक रविन्द्र कुमार एवं एटीएम राजेश कुमार,परसांवा (राधिका मिस्त्री ) में आदित्य प्रसाद दांगी एवं जनसेवक अमित कुमार राणा,महराजगंज (पप्पू प्रजापति जवनपुर) में शिक्षक प्रकाश कुमार एवं पंचायत सचिव गणेश ठाकुर, महराजगंज ( देव कुमार नायक कसियाडीह ) में शिक्षक राजेंद्र कुमार एवं पंचायत सचिव चंदेश्वर दास ,पिपरा ( हीरा लाल साव पिपरा ) में शिक्षक सुरेश कुमार दांगी एवं पंचायत सचिव केदार साव, अमझर ( रामेश्वर रजक ) में शिक्षक विपिन कुमार एवं नीरज कुमार सिंह, चतरा मोड़ ( नंदकिशोर यादव ) मे शिक्षक जयकरण ठाकुर,महराजगंज (विजय विश्वकर्मा) शिक्षक नागेश्वर शर्मा एवं सहायक अभियंता मनीष कुमार ,बेला ( राजेंद्र प्रसाद दांगी) में शिक्षक राधा कृष्ण पाठक एवं संतोष कुमार,बेला ( देवा महतो) में शिक्षक राधा कृष्ण पाठक एवं संतोष कुमार, अकूरहवां में शिक्षक राजा राम रवीं एवं प्रणव कुमार, भुषनडीह ( हुलास यादव )में शिक्षक बबलू कुमार राणा एवं जन सेवक मुकेश राम, सिंघरावा ( जोधन साव) में दिलीप कुमार साव एवं डॉ अमन कुमार, महराजगंज ( सुरेश भुइयां जवनपुर ) में शिक्षक मृत्युंजय सिंह एवं कामदार दिलीप पांडेय सवईया (रामेश्वर राम) में शिक्षक अश्वनी कुमार पांडेय एवं जनसेवक मुकेश कुमार, रामचक ( रामसेवक यादव ) में शिक्षक रामसेवक यादव एवं जनसेवक जयप्रकाश नारायण दंडाधिकारी के तौर पर नियुक्त किए गए हैं। सभी दंडाधिकारियों को विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी की शक्तियां तथा दंड प्रक्रिया संहिता के धारा 126 के अन्तर्गत शक्तियां प्रदान की गयी है। वहीं पुलिस गश्ती दल भी सक्रिय रहेगी। बरही में नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है। जिससे 5 अप्रैल से 9 अप्रैल तक 24 घण्टे निगरानी रखी जाएगी।

Post a Comment