चौपारण थाना के पास से युवक लापता, अब तक नहीं मिला सुराग, परिजन चिंतित, पत्नी ने प्रशासन से लगाई गुहार

A young man is missing from near Chauparan police station, no clue has been found yet, family is worried, wife has appealed to the administration
WhatsApp Group Join Now
A young man is missing from near Chauparan police station, no clue has been found yet, family is worried, wife has appealed to the administration

भरत यादव का अब तक नहीं मिला सुराग, पत्नी ने प्रशासन से लगाई गुहार

चौपारण। प्रखंड के जगदीशपुर गांव निवासी केदार यादव का पुत्र भरत यादव 5 अप्रैल की सुबह से लापता है। परिजनों के अनुसार भरत यादव सुबह 9:30 बजे अपने घर से चौपारण थाना जाने की बात कह कर निकला था और करीब 10 बजे अपने भाई शत्रुघ्न यादव से मोबाइल पर बात करते हुए बताया कि वह थाना के समीप पहुंच गया है। इसके बाद भाई ने कुछ देर बाद दोबारा फोन किया तो मोबाइल की घंटी बज रही थी, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई।

परिजन जब चौपारण थाना पहुंचे और जानकारी लेनी चाही तो उसकी पल्सर बाइक जेएच 12ई 3511 थाना गेट के समीप खड़ी मिली, लेकिन भरत यादव का कोई सुराग नहीं मिला। इसकी सूचना तत्काल थाना प्रभारी को दी गई, लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आई है। थाना प्रभारी ने बताया कि तलाश जारी है, भरत यादव का आखिरी लोकेशन हजारीबाग मिला है, जल्द ही पुलिस उसे खोज लेगी।

परिजनों के अनुसार 31 मार्च 2025 को गांव के ही गोतिया पक्ष से जमीन विवाद को लेकर मारपीट हुई थी, जिसमें भरत यादव द्वारा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसी विवाद को लेकर भरत यादव को कई बार धमकी भी मिल चुकी थी।

भरत यादव की पत्नी मंजू देवी ने प्रशासन से अपने पति को सकुशल बरामद करने की मांग की है। परिजनों ने पुलिस प्रशासन से इस गंभीर मामले को प्राथमिकता के आधार पर लेते हुए जांच में तेजी लाने और संदिग्धों से पूछताछ कर जल्द निष्कर्ष पर पहुंचने की अपील की है। गांव में भय और तनाव का माहौल है, और भरत यादव का परिवार काफी चिंतित है।

Post a Comment