
बरही। सांसद मनीष जायसवाल व बरही विधायक मनोज कुमार यादव के निर्देशानुसार जिला परिषद उपाध्यक्ष किशुन यादव ने शुक्रवार को हजारीबाग के उपायुक्त नैंसी सहाय से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने चतरो गांव में बस्सौती नदी पर एक बड़े पुल व सड़क निर्माण से संबंधित ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि मलकोको पंचायत के ग्राम चतरो अंतर्गत जोनल आरईओ सड़क को एनएच-19 व लाइन सड़क से जोड़ने की आवश्यकता है। यह सड़क ग्रामीणों के लिए काफी महत्वपूर्ण है, लेकिन इसकी स्थिति काफी जर्जर हो चुकी है। बरसात के दिनों में इस सड़क पर आवागमन बाधित हो जाता है, जिससे क्षेत्र के कई गांवों के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है और कभी भी सड़क क्षतिग्रस्त हो सकती है। किशुन यादव ने उपायुक्त से इस सड़क व पुल के निर्माण कार्य को शीघ्र स्वीकृत करने का अनुरोध किया।